ये बात दरअसल फेसबुक की है जहां पर आज के नौजवान बक्चोदी करते हैं , जब एक उस्ताद शायर ने अपने शागिर्दों को एक पोस्ट में मेंशन किया जहां एक पोस्ट थी पोस्ट किसी दूसरे उस्ताद शायर की थी जिनको उनके किसी शागिर्द द्वारा लैपटॉप गिफ्ट मिला था ।
तो शादाब जावेद ने भी अपने शागिर्दों से लैपटॉप की मांग रखा तो कुछ नौजवान और नौसिखिए शायरों ने मिल कर अपने उस्ताद शायर शादाब जावेद को मुशायरा पढ़वाने का लालच दे कर बुलवाया और फिर सिगरेट में हार्ड नशे के पदार्थ मिला कर पहले उन्हें बेहोश किया और फिर चाकू से 520 छेद किया बदन के हर पुर्जे में
हमें सूत्रों से पता चल रहा है कि ये खबर लखनऊ की है