थाना बड़ौत,अपराध संख्या ०४३४/२२ में फरार चल रहे अपराधी प्रिंस पुत्र ऋषिम्मोहन को जेल भेजा गया ।योगी सरकार ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कार्यवाही में हो रही देरी को लेकर नाराजगी जाहिर की । पीड़ित परिवार का कहना है की आज 18 दिन बाद भी पुलिस अपराधियों को हिरासत में नही लेपाई है। फरार चल रहे अपराधियों में हमलावर अनिल, पूजा, ज्योति इत्यादि है ।साथ ही प्रशासन का कहना है कि अपराधियों को पनाह देने वाले सभी लोगो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।गांव वालो की में तो अपराधिगण पहले भी इन्ही मामले में हवालात के चक्कर लगा चुका है भूमाफिया पोर्टल पर भी अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज है । अनिल एवम ऋषिमोहन द्वारा निवास स्थान पर हजार गज एवम कृषि भूमि में तीन बीघा एल एम सी की जमीन पर कब्जा किया गया है ।अपराधियों के आपसी परिवार वालो ने ही प्रिंस को फरार किया हुआ था जिसमे दो नाम भी उभर कर आ रहे है । पुलिस प्रशासन बुलडोजर की तयारी में है ।