लखनऊ के आलमबाग में स्थिति चंन्द्रोदय नगर के विकास भवन मीटिंग के दौरान भूमि पैमाइश में गड़बड़ी एवं किसानो से धन उगाही तथा सरकारी काम पूरा न होने की अवस्था में तीन सम्बंधित लेखपालों को मौके पर निरस्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया l श्री राजीव कुमार, श्रीमती राघनी गुप्ता, अश्विनी जैन को निलंबित किया गया l युवा अधिकारी के इस फैसले का जनता में स्वागत किया जा रहा है l
लखनऊ: आलमबाग
प्रदीप गुप्ता