बीकानेर के गायक विष्णु कल्ला एक बार फिर आपको बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे l स्टार प्लस पर होने वाले कार्य्रकम ‘THE VOICE OF INDIA ‘ में विष्णु कल्ला टॉप 24 में सेलेक्ट हुवे है l आपको बता दे हालही में हुवे इंडियन आइडल के ऑडिशन में भी विष्णु का चयन टॉप 50 में हुवा था l बडे पर्दे पर फिर एक बार बीकानेर का नाम रोशन करने से पुरे बीकानेर और उनके परिवार में ख़ुशी का महौल है l विष्णु अपने सेलक्शन का पूरा श्रेय अपने माता पिता, और जहा कार्य करते विष्णु वहां से दीपक अग्रवाल ,राजकुमार व्यास ने उनका पूरा सहयोग किया है l