स्टार प्लस पर होने वाले संगीत के कार्यक्रम में बीकानेर के विष्णु कल्ला हर्षदीप कौर की टीम से दिखाई देंगे,विष्णु 2 राउंड पार कर तीसरे राउंड के लिए 7 जनवरी को जायेंगे, विष्णु से बातचीत में पता चला की संगीत में उनका सहयोग माता पिता परिजन के अलावा बीकाजी ग्रुप से दीपक जी अग्रवाल और पूरी बीकाजी टीम ने दिया है.