बीकानेर के विष्णु कल्ला संगीत जगत के युवा सितारे है l विष्णु ने अपने लगन और मेहनत से पुरे बीकानेर का नाम पुनः रोशन किया है l आपको बता दे की हाल ही में हो रहे THE VOICE OF INDIA के ऑडिशन में विष्णु ने अपनी जगह टॉप 12 में बना ली है l विष्णु के परिवार से बात करने पर पता चला की विष्णु का पूरा सहयोग बीकाजी ग्रुप से मिला है 26 मार्च को विष्णु हर्षदीप कोर की टीम से टीवी पर अपनी पहली प्रस्तुति देंगे