बीकानेर की एक और कला बड़े पर्दे पर

आपणो बीकाणो l

बीकानेर के और कलाकार ने स्टार प्लस पर हो रहे शो THE VOICE में अपनी जगह बना ली हैl विष्णु 7 तारीख को होने वाले मेगा राउंड में अपनी प्रस्तुती देंगेl आपको बता दे स्व संदीप आचार्य,राजा हसन के बाद विष्णु ही तीसरे कलाकार है जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल की हैl 7 तारीख को होने वाले मेगा ऑडिशन में विष्णु ‘नेनो की मत मानियो ने ‘ गाना गाते आपको नज़र आएंगेl साथ ही उनकी उपलब्धि का पूरा श्रेय बीकाजी ग्रुप के मालिक दीपक अग्रवाल और राजकुमार व्यास को दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *