जोधपुर मीडिया l, जोधपुर की बेटी मुंबई में होने वाले वॉइस ऑफ़ इंडिया के पहले ऑडिशन राउंड को पार कर दिल्ली में होने वाले मेगा ऑडिशन में जजस के सामने अपने सुरो की ताकत दिखाएगी l उनकी माता कुसुमलता जी से मिली जानकारी से पता चला है सोनिका बचपन से संगीत को बहोत महत्व देती थी और यही उनका जूनून उन्हें टीवी राउंड तक लेकर आया है