हिमाचल के गांव की एक लड़की को दुनिया की मशहूर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से 100 फीसदी स्कॉलरशिप मिली है। बिलासपुर जिले के जूखाला गांव में रहने वाली कामिनी शर्मा की उम्र 21 साल है और उनकी अभी graduation की पढ़ाई पूरी हुई है कामिनी के पिता अशोक कुमार शर्मा ex service man हैं और मां मंजू शर्मा साधारण गृहणी हैं। कामिनी ने अपनी कमाल की इनोवेशन से इंडिया@75 यूथ आइडियाथन-2021 जीता था।