कोटा। कोटा सिटी के रहने वाले 1 छात्र ने 10000 रूपये के लिए खुदकुशी कर ली। लड़के ने 10000 रूपये का पुराना फोन खरीदने के लिए अपने दोस्त से पैसे उधार लिए और jambo mobile से ऑनलाइन मोबाइल लिया और पैसे ट्रान्सफर कर दिय ।
Jambo mobile से मोबाइल न मिलने पर और उसके साथ धोखाधड़ी fraud होने पर उसने की खुदकुशी।अपने ही घर में रस्सी से फांसी लगा ली और उसके पास से सुसाइड नोट भी मिला है।
सुसाइड नोट में लिखा है कि जंबो मोबाइल (jambo mobile) के फ्रॉड से दोस्त को पैसा वापस चुका नही सकता । आगे पुलिस कार्यवाही करेगी।