दोस्तो बीकानेर भुजिया और नमकीन के शहर है यहां के स्वाद के साथ साथ यहां की कला भी बहोत लोकप्रिय है। इसी कला के बीच बीकानेर के मशहूर और जाने माने गायक कलाकार विष्णु कल्ला ने सारेगामापा में टॉप 25 में अपनी जगह बना ली है।इससे पहले विष्णु इंडियन आइडल,वॉयस ऑफ इंडिया में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके है।विष्णु ने इसका पूरा श्रेय बीकाजी ग्रुप के मैनेजर राजकुमार व्यास जी को दिया है।