बाड़मेर जिले की बायतु पुलिस ने बोलेरो लूट का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं लूटी बोलेरो गाड़ी को भी बरामद कर लिया।
एसपी दिगंत आनंद के मुताबिक बायतु थानाधिकारी विक्रम चारण मय टीम ने मुखबिर व तकनीकी मदद से बदमाशों की तलाश शुरू की। इस मामले संदिग्धों कर पहचान करते हुए जसाराम पुत्र रावताराम निवासी भीमथल, केशाराम पुत्र अचलाराम निवासी भलीसर, रामाराम पुत्र कुंभाराम निवासी कोठाला, हर्ष चौधरी पुत्र वीरमाराम निवासी बाटाडू को दस्तयाब कर पूछताछ की गई।
चारों ने लूट की वारदात को स्वीकार करने पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से लूटी हुई बोलेरो गाड़ी को बरामद कर लिया। घटना में उपयोग में ली बोलेरो गाड़ी को भी बरामद कर लिया।