न्यूज भारत- छोटी काशी बीकानेर अपने पहनावे और खान पान से पूरे भारत में अपनी अलग पहचान बनाए हुवे है। वही बीकानेर गायन की कला में अपना विकास बहोत तेजी से कर रहा है। बीकानेर राजस्थान के विष्णु कल्ला THE VOICE OF INDIA में टॉप 24 में चयनित होकर बीकानेर का नाम पुनः रोशन किया है। विष्णु दिनांक 20 सितंबर को टॉप 12 के लिए जायेंगे उस राउंड में विष्णु दूल्हे का सेहरा सुहाना सॉन्ग के साथ आपको नजर आएंगे वहीं साथ में बीकाजी ग्रुप के मालिक मैनेजर और पूरी बीकाजी टीम विष्णु के सपोर्ट में लगी हुई है ।