भुजियो के शहर बीकानेर में भुजिया किंग कहलाने वाली बीकाजी फूड्स कंपनी अपने सभी प्रकार के भुजिया,चिप्स,और मिठाई से फेमस है। वही साथ ही साथ चल रहे इनके साथ और लोगो को सहयोग करने की परंपरा इनके ब्रांड को चार चांद लगा देती है। बीकाजी ग्रुप से कई सालो से जुड़े विष्णु कल्ला को बीकाजी ग्रुप बहोत दिल से सहयोग कर रही है,साथ ही साथ इनके होने वाले आगामी ऑडिशन के लिए उन्हें पूरा सपोर्ट भी कर रहे है। यहां के डायरेक्टर दीपक अग्रवाल और पूरी बीकाजी टीम का विष्णु को पूरा सपोर्ट है 16 तारीख को होने वाले ऑडिशन में न सिर्फ बीकाजी ग्रुप बल्कि पूरा बीकानेर आपके साथ खड़ा है।