बे ज़ुबान को जब वो ज़बान देता है
पढ़ने को फिर वो कुरान देता है
बख्शेने पे आए जब उम्मत के गुनाहों को
तोहफ़े मैं गुनहगारों को रमज़ान देता हैमेरा आज का विचार__ दारू सिगरेट पियो तो हद कर दो, वरना प्रोग्राम रद्द कर दो..💯💥कोटि कोटि धन्यवाद जो आपने अपनी जान जोखिम मे डालकर इतनी महत्वपूर्ण सुचना हमें दी। ये अद्भुत समाचार सुनकर तीनों लोको मे बहुत प्रसन्नता हैं । समस्त नर , नारी , सुर , असुर , देवता , मुनि , गंधर्व प्रसन्न हुए । आपके समाचार को सुनकर पुरें ब्रह्माण्ड मे प्रसन्नता हैं पुरा संसार प्रकाशमान हो गया हैं। आपका यह समाचार प्रशंसनीय एवं अविस्मरणीय हैं मानो चारों ओर एक दिव्य ज्योति प्रजवल्लित हुई हो। आगे भी सृष्टि के कल्याण हेतू ऐसे समाचार देते रहे। तीनो लोक आपके ऋणी रहेंगे ।
इतनी ज़रूरी ओर मानव जाति हेतु कल्याणकारी खबर देने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद । अगर ये खबर भारत के लोगो को ना मिलती तो भारत की समस्त मानव और जीव जाती अपने समूचे जीवन अज्ञान के घोर अंधकार में डूबी रहती। आपने अपने दिव्य खबर के प्रकाश से उस अंधकार को समाप्त कर दिया है: भारत की समस्त जनता आप की सदा ऋणी रहेगी !पशु भी अपने साथी के मर जाने पर उस दिन चारा नहीं खाता है। दूसरी ओर 84 लाख योनियों में श्रेष्ठ मानव, जवान आदमी की मृत्यु पर हलुवा पूड़ी खाकर शोक मनाने का ढोंग रचता है ये निंदनीय नहीं तो और क्या है। मृत्युभोज समाज में फैली कुरीति है व समाज के लिये अभिशाप है, इसका बहिष्कार करना चाहिए।